Rewari News: घर मे घुसकर चोरी करने वाले तीन काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। खोल पुलिस ने घर मे घुसकर चोरी करने के मामले मे कार्य़वाही करते हुए 3 आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान खोल निवासी हिमांशु उर्फ चिन्टू, सलमान उर्फ राजा व जिला महेन्द्रगढ के खेडी तलवाना निवासी कमल के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता मनोज कुमार निवासी खोल ने पुलिस मे दी हुई अपनी शिकायत मे बतलाया की 12 जून की रात को मेरे घर के अंदर कुछ लड़के चोरी करने की इरादे से घर में घुस गए मैं अपने मकान की छत पर था तब मुझे मकान में नीचे से आवाज सुनाई दी तब मैं जीने में नीचे आया तो एक लड़का जीने की तरफ ऊपर आ रहा था उसको मैंने पहचान लिया फिर बाद में मैने शोर मचाया तो देखा कि वो तीन लड़के थे जो मेरे घर मे रखा पर्श जिसमे सारी आई.डी., आधार कार्ड, व अन्य कागजात को चुराकर घर की दीवार कूदकर भाग गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तिनो आरोपियो हिमांशु उर्फ चिन्टू पुत्र महेश , सलमान उर्फ राजा पुत्र सलीम निवासी खोल व कमल पुत्र बलबीर निवासी खेडी तलवाना जिला महेन्द्रगढ को गिरफतार कर लिया है। आरोपियो को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button