Suicide in Dharuhera: शराब के ठेके के अंदर लटका मिला सेल्समैन का शव, मची अफरा तफरी

SUICIDE
Spread the love

धारूहेडा: यहां मुन्ना गुर्जरों की ढाणी में सेल्समैन का शव शराब ठेके के अंदर फंदे पर लटका मिला। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।गुरुग्राम की तर्ज पर Rewari छूं रहा उचाईयां, इन प्रोजेक्टो के बाद बदल जाएगा नक्शा

शराब ठेके अंदर लटका मिला

पुलिस के अनुसार यूपी के जिला हरदोई निवासी नीरजपाल (19) काफी समय से धारूहेड़ा में मुन्ना गुर्जरों की ढाणी स्थित एक शराब ठेके पर काम करता था। रात उसने शराब ठेके के अंदर कपड़े से फंदा लगा लिया। ठेके पर शराब लेने पहुंचे एक शख्स ने शव लटका देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।

SUICIDE

सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शराब ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया और नीरजपाल के शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में रख‌वा दिया है।Haryana News: कहां गए DC और केंद्रीय मंत्री के दावे, नही थमा भिवाडी का काला पानी?

परिजनो को दी सूचना

नीरजपाल के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। उनके पहुंचने के बाद आज नीरजपाल के शव का पोस्टमार्टम होगा.