BREAKING NEWSHARYANA
Haryana News: तारा संस्थान उदयपुर ने धारूहेड़ा में लगाया कैंप, उमडी भीड

Haryana News: तारा संस्थान उदयपुर के सौजन्य से स्वं लाला रामोतार गुप्ता की यादगार में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के विशाल नेत्र जांच शिविर लगाा गया।

शिविर में 400 से अधिक लोगों ने आखों की जांच करवाई। समाजसेवी प्रीतम गुप्ता ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञो की ओर से आधुनिक मशीनों ने आखों की जांच की है।Haryana News
शिविर में जांच करवाए आए 39 लोगों को मोतियाविंद मिला। इस लोगो की फरीदाबाद ले जाकर निशुल्क आप्रेशन किया जाएगा। शिविर में मरीजो की जांच करते उनके चशमे व दवाईयां वितरित की गई। लाला रामौतार के पोत्रा प्रीतम गुप्ता ने केंप में आई टीम को पगडी पहनाकर स्वागत किया।Haryana News