Rewari crime: अदालत में केस दायर के बावजूद ससुराल जाकर पत्नी को हथियार दिखाकर धमकी देने वाला काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। थाना रामपुरा के अन्तर्गत स्थित भाडावास गांव चौकी पुलिस ने घर मे घुसकर पिस्टल दिखाकर जान से मारने कि धमकी देने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी कि पहचान जिला गुरुग्राम के खेडला निवासी दिनेश कुमार के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता नरेन्द्र निवासी जैतडावास ने पुलिस मे दि हुई अपनी शिकायत मे बतलाया की मेरी बहन गीता की शादी दिनेश कुमार पुत्र हुकमचन्द गांव खेडला जिला गुरुग्राम के साथ हो रखी है मेरी बहन गीता को उसका पति दिनेश तंग व परेशान रखता है जिसका मुकदमा पहले से ही रेवाडी कोर्ट मे चल रहा है गत 27 जुलाई  की रात को मै अपनी पत्नि निलम व मेरी बहन गीता व मेरे भाई मनोज कुमार के साथ अपने घर पर सो रहा था समय करीब रात 11:00 PM पर मेरा रिस्तेदार दिनेश हमारे घर की दीवार कुदकर हमारे घर के अन्दर आ गया जिसके हाथ मे एक पिस्टल थी उसने हमारे को पिस्टल दिखाई और कहा कि तुम्हे खत्म करुगा। फिर हमने शोर किया तो दिनेश हमारे कमरे की बाहर की कुण्ढी लगाकर अपनी गाडी लेकर भागने लगा तो गाडी के किचड मे फंसने के कारण भाग नही सका। पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त आरोपी दिनेश कुमार पुत्र हुकमचन्द निवासी खेडला को गिरफतार कर लिया है।
…………….
सुलखा से लोह के पाईप, पंखे व अन्य सामान चोरी करने वाल काबू:
भाडावास गांव चौकी पुलिस ने सुलखा नहर के पास रखे खेतो मे पानी देने के लोहे के पाईप, पंखे व अन्य सामान चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो ओर आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान जिला जीन्द के वार्ड न. 23, राम कालोनी निवासी नेतराम व  रंगडिया के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि 25 जून की रात को सुलखा नहर के पास सुलखा के किसानो के खेत मे पानी देने के लिए लोहे के पंखे, पाईप व अन्य सामान रखे हुए थे जिनको कोई चोरी करके ले जाने पर दिनेश निवासी सुलखा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाडी आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से चोरी का माल बरामद कर लिया था। वही सामान चोरी करने वाले दो आरोपियो का काबू कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button