Mahakumbh: किसने मचाई थी महाकुंभ में भगदड ,हुआ बडा खुलासा

योगी सरकार ने महाकुंभ में भगदड मचाने के आरोप में पत्रकारों सहित सात के​ खिलाफ मामला दर्ज
KHULASHA

Mahakumbh:  किसने मचाई थी महाकुंभ में भगदड हुआ बडा खुलासा, कौन इस हादसे का जिम्मेदार, सुविधाए होने के बावजूद क्यो मची भगदड। आखिरकार योगी सरकार मे भगदड मचाने वाले उन शातिर चेहरों का ढूंढ ही निकाला हैं। पुलिस ने ऐसे शातिर पत्रकार सहित सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज बडी संख्या में भीड पहुंच रही है। क्योंकि प्रयागराज में इस वक्त आस्था का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ लगा हुआ है। महाकुंभ का आयोजन शुरू होने से इस बार भारत ही नहीं बल्कि ​विदशो से लोग प्रयागराज आ रहे हैं।

 

MAHAKUMBH 6

Mahakumbh: DIG मेला वैभव कृष्ण ने कहा कि मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था। मेला क्षेत्र के अखाड़ा मार्ग में भीड़ का दबाव बना, भीड़ दूसरी तरफ कूदने लगी। इससे भगदड़ व अफरा तफरी मच गई थी। फौरन एंबुलेंस से 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया था। जिसमें 30 की मौत हो गई। मरने वाले 30 लोगों मौत हुई थी। घायलों की जानकारी के लिए Helpline 1920 जारी की गई है।

MAHAKUMBH 3

Mahakumbh: अब तक महाकुंभ के दौरान संगम में करोड़ों की संख्या में लोग डुबकी लगा चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्था के मौके पर भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंची लेकिन वहा पर हुए हादसे से अफरा तफरी मच गईं थी।

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी में मिले फुटेज के चलते पत्रकारों सहित 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है इन लोगो की वजह से भगदड मची थी। इसी के चलते अब पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी।