Haryana: रेवाड़ी से नाबालिग गायब, हाईवे जाम, छह घंटे बाद पुलिस की टूटी नींद

Haryana : एक बार फिर पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खडा हो गया है। रेवाड़ी जिले के एक गांव की नाबालिग लड़की सोमवार लापता हो गई। शिकायत के लिए ग्रामीण थाने पहंंचे तो कार्रवाई के नाम पर कई घंटे तक बैठाए रखा।

JAM

रोहतक हाईवे किया जाम तो पुलिस आई हरकत में

ग्रामीण तीन घंटे थाने मे बैठे रहे। इतना ही ग्रामीणो ने पडोस के एक युवक पर नाबालिग को भगाने की​ शिकायत भी दी। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। तीन घंटे तक थाने में इंतजार करने के बाद बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और बीकानेर के पास टी-पॉइंट पर रेवाड़ी-रोहतक हाईवे जाम कर दिया।Haryana

तीन घंटे लगाया जाम: रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर टोल प्लाजा पर जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

धरने पर बैठे किया मामला दर्ज: पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की प्रयास किया। बाद में काफी बहस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।