Ahir Regiment: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अहीर रेजिमेंट के धरने को दिया समर्थन, कहा पूर्व सीएम विरेंद्र सिंह ने भी उठाई थी मांग

Ahir Regiment:  गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को खेड़की दौला पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे धरने पर पहुंच अपना समर्थन दिया और अब तक उनकी ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी समिति को दी।

Sapna Choudhary: लहंगे में लगीं अप्सरा, अदाओं के जादू से तारिफ ही तारिफ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए धरने पर भी पहुंचे थे और उन्होंने लोगी अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन किया था। राव ने कहा कि उनके पिता ने भी संसद में अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई थी और आज वह भी इस मांग पर अपना समर्थन दे रहे हैं।
Russia Ukraine War News : चेहरे पर घर पहुंचने के बाद भी खौफ

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पूर्व रक्षा मंत्रियों को लिखे गए पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित निर्मला सीतारमण को भी इस संबंध में पत्र लिखे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद भी जाति के नाम से कुछ रेजिमेंट का गठन हुआ है।
Russia Ukraine War News : चेहरे पर घर पहुंचने के बाद भी खौफ
इस बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और उन्होंने सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि अगर जाति के नाम से रेजिमेंट मनाने में अड़चन है तो अहिर वालों के नाम से रेजिमेंट का गठन किया जाए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा करने में सर्व समाज के लोगों ने अपना बलिदान दिया है जिनमें अहिर भी शामिल है। उन्होंने कहा रेजांगला का इतिहास आज भी वीरगाथा को गाता है।

Theft in Rewari: सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल के सूने मकान में सेंघ, नकदी व जेवर चोरी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने अंग्रेजों की हुकूमत के विरोध में विद्रोह कर देश की आजादी में योगदान दिया था ।
उनका की हो सकता है आज हमें उसकी ही सजा मिल रही हो लेकिन देश के प्रति वफादारी हमारे खून में है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से विद्रोह करने की सजा हमें मिल रही है लेकिन अंग्रेजों की हां करने वालों को इनाम भी मिले हैं।

मुंबई एयरपोर्ट पर हैल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार: सीएम मनोहर लाल
राव ने कहा कि लड़ाई लंबी है लेकिन इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा । उन्होंने कहा कि वे सरकार के सामने यहां के लोगों की आवाज को उठाते रहेंगे।
ये रहे मौजूद: पूर्व विधायक विमला चौधरी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अभय सिंह ,जिला पार्षद सतीश नवादा, जिला पार्षद वीरेंद्र लंबरदार , बलबीर मास्टर मानेसर, सरपंच सिकंदर, मनोज मोकलवास , कृष्ण पुखरपुर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।