Haryana News: CET के टॉपरो का HSSC के अध्यक्ष ने दी बधाई, कहा गल्ती सुधारने का दिया जाएगा मौका

CET RESULT

हरियाणा: HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि गलतियो को ठीक करने के लिए जल्द ही पोर्टल बनाया जा रहा है। हर प्रार्थी को अपनी गल्तियो का ठीक करवाने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों की रैंक वेबसाइट पर लोढ की जाएगी ताकि हर कोई अपने अपने व स्कोर देख सके।Haryana News: महिला कोच का किया तबादला, जानिए ऐसी क्या थी मजबूरी

 

Election: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इन दिन होंगे चुनाव, जानिए कहां है BJP कमजोर

अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक वेरीफाई होने के बाद लिखित परीक्षा के अंकों में जोड़े जाएंगे। जल्द ही आन लाईन पोर्टल खोल दिया जाएगा। आने वाले दो-तीन दिनों में यह पोर्टल खोल दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने ने बताया कि जितने भी उम्मीदवारों ने सीइटी पास किया है, वह इस पोर्टल पर जाकर अपनी गलतियां ठीक कर सकते हैं.

कैटेगरी अनुसार कुल पास उम्मीदवारों की संख्या
कैटेगरी अंक संख्या
जनरल 38 से 83.56: 72389
ईडब्लूएस 38 से 83.56 49967
एससी 38 से 81.39 84682
बीसीए 38 से 83.56 80414
ओबीसी 38 से 82.42 65057
जनरल (अन्य राज्य) 47.5 से 79.7 5053
कुल 357562

टॉपर को दी बधाई: HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह सभी 10 टॉपर उम्मीदवारों को फोन करके बधाई दी। अध्यक्ष ने दैनिक सवेरा अख़बार को जानकारी दी कि आयोग के द्वारा बिना सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों के सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर पास उम्मीदवारों का डाटा जारी किया गया है.

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan