Haryana News: चुनावों के बिगुल बजने से पहले फिर बदले गए 12 IPS व 3 HPS, जानिए किसको क्या मिली जिम्मेदारी

TRANSFER 11zon

Haryana News  : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो गया है। वही ऐलान से कुछ समय पहले एक बार फिर तबादले को लेकर बडा ऐलान कर दिया है। आइए इस न्यूज के माध्यम से बताते है कि किसको क्या जिम्मेदारी मिली है।

Haryana में विधानसभा चुनावों को बिगुल बज गया है। इसी के साथ ही हरियाणा में नायब सैनी सरकार की ओर से एक बार फिर 12 IPS , 3 HPS  अधिकारियों का तबादला किया गया है। इतना ही नहीं इनमें कुछ को प्रमोट भी किया गया है। Haryana News

IPS सुरिंदर पाल सिंह को DIG/HAP मधुबन, IPS लोकेंद्र सिंह को पानीपत का एसपी, IPS राकेश कुमार आर्य को आईजी (प्रशासन) के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्‍मेदारी दी गई है । जबकि IPS ओपी नरवाल को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्‍नर बना दिया गया है।Haryana News

हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, वरुण सिंघला को कुरुक्षेत्र का SP  नितिश अग्रवाल को Gurugram  का डीसीपी, Crime बनाया गया है।Haryana News

IPS नितिका गहलोत को अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी के साथ एसपी (टेलिकॉम), IPS नरेंद्र बिजारनिया को एसपी भिवानी के साथ ही एसटीएफ-2 (H) बनाया गया है। उपासना को SP/RTC भोंडसी, राजेश कालिया को SP  कैथल एवं एसपी/एससीबी (एच) बनाया गया है।Haryana News

Ajit Singh  शेखावत को एसपी/सिक्‍योरटी-1 CID (H) पंचकूला एवं फर्स्‍ट बटालियन के कमांडेंट, , राजीव देसवाल को एसपी (रेलवे) अंबाला एवं एआईजी (वेलफेयर) पंचकूला बनाया गया है।Haryana News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan