Haryana News: धारूहेड़ा के बाद अब रेवाड़ी में निकाली जाएगी जन आक्रोश रैली

AAKROSH RAILLY

Haryana News: बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट होने के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में धारूहेड़ा के बाद अब रेवाड़ी में भी 21 अगस्त को जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में – “हिन्दू जन आक्रोश रैली” निकाली जाएगी। समस्त हिन्दू समाज के द्वारा इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। Haryana News

रेवाड़ी जिले के सभी हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक में चर्चा कर व सभी की सामूहिक सहमति के बाद इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। यादव ने बताया कि सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों में बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारी रोष है।Haryana News

महामहिम राष्ट्रपति के नाम सोपा जाएगा ज्ञापन: “हिन्दू जन आक्रोश रैली” नेताजी सुभाष चंद्र बॉस पार्क, बड़ा तालाब रेवाडी से प्रातः 9:30 बजे प्रारम्भ की जाएगी जो सर्कुलर रोड बावल चौक से महाराणा प्रताप चौक होते हुये सचिवालय पहुंचेगी जहाँ प्रदर्शन कर उपायुक्त महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा।

हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा हो। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को देश से बाहर करने की मांग की जा रही है।