Haryana: भावांतर और सूखे के मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, भारतीय किसान यूनियन ने दिया अल्टीमेटम

भावांतर और सूखे के मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, भारतीय किसान यूनियन ने दिया अल्टीमेटम
भावांतर और सूखे के मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, भारतीय किसान यूनियन ने दिया अल्टीमेटम

Haryana:  हरियाणा के किसान भावांतर और सूखे के मुआवजे के लिए भटक रहे है। भारतीय किसान यूनियन जिला रेवाड़ी ने डीसी के बाद आपातकालीन बैठक आयोजित कर चेतावनी दी है। अगर 4 दिसंबर तक किसानोंं के खाते मे पैसे नही आए तो यूनियन डीसी गेट के ताला लगाने का मजबूर होगी।

भारतीय किसान यूनियन जिला रेवाड़ी और प्रशासन के बीच उच्च स्तरीय मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा व प्रधान समय सिंह ने की। इस मीटिंग में एसडीएम सुरेंद्र सिंह, डीडीए जितेन्द्र अहलावत, एग्रीकल्चर एसडीओ दीपक यादव,नरेंद्र सिंह एवं कई अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि 15 दिन के अंदर भावांतर के पैसे आ जाएंगे और सूखे के 2000 ₹2000 एक महीने के अंदर देने की बात कही। Haryana

कम बाजरे को लेकर भेजा लेटर: यूनियन का कहना है जो बाजार हमारे इलाके में 8 क्विंटल बिकता है और दूसरों इलाकों में 10 क्विंटल ​लिया जा रहा है। यूनियन की ओर से चंडीगढ़ चिठ्ठी लिख दी गई है जल्दी ही समाधान हो जाएगा प्रधान ने बताया अगर एक महीने के अंदर इन समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।Haryana

इस मौके पर प्रधान समय सिंह दक्षिणी हरियाणा जॉन के प्रभारी रवि प्रकाश ,प्रभारी धर्मपाल, कार्यकारी प्रधान राजेंद्र जी, श्याम सुंदर ,बाबूलाल कालका, ऐसी सेल प्रधान राजकुमार, राज सिंह ढिल्लों, शीशराम, राजवीर और मौके पर कई किसान मौजूद थे