खुलासा: गांवों में MCD टैक्स वसूल रहा निगम, CM Haryana को भेजी शिकायत

SANJAI AAP

MCD: बिजली बिलों को लेकर किस कदर गोलमाल किया जा रहा है। अगर आप सच्चाई जानोगें तो चौक जाओगें। धारूहेड़ा के गांव में निगम की ओर नपा टैक्स के नाम पर दो फिसदी राशि वसूली जा रही है।

 

वसूली गई नाजायज राशि तुरंत पंचायत विभाग में स्थानांतरित हो: संजय शर्मा
आम आदमी पार्टी के नेता संजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से धारुहेड़ा के आसपास के गांवों के उपभोक्ताओं से दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा म्युनिसिपल टैक्स के रूप में 2% राशि वसूली जा रही है।

KHULASHA

संजय शर्मा ने इसे स्थानांतरित करवाने के लिए मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारियो को इतना भी नहीं मालूम कि ये राशि म्युनिसिपल विभाग में जमा की गई हैं या पंचायत विभाग में जमा की गई हैं। आप नेता संजय शर्मा ने भेजे गए पत्र में मांग की है कि इस मामले की तुरंत राज्य स्तरीय जांच की जाए कहीं बिजली विभाग द्वारा ऐसी लापरवाही अन्य जिलों में भीं तो नही की जा रही हैं। और दोषी अधिकारियो पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है।

जानिए क्या है नियम: जिस शहर में नगरपालिका होती है वहा पर ये राशि उनको स्ट्रीट लाईट देने के लिए वसूली जाती है। इस पूरी राशि निगम की ओर से नपा के खाते में भेजी जाती या फिर नपा के बिल मे ऐडजेस्टमेस्ट की जाती है।