Best24News, Haryana : ग्रामीण इलाको में प्रतिभाओ की कमी नही है। सोनीपत के गांव रिढ़ाऊ निवासी तरुण गहलावत ने गूगल में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के पद चयन हुआ है। बिना किसी जान पहचान के इतने बडे पैकेज लेना, देश के लिए बडे गौरव की बात है।
समाज ने किया सम्मानित
तरूण महलावत ने इस नियुक्ति पाकर देश का नाम रोशन किया है। रिढ़ाऊ गांव में अठगामा गहलावत खाप की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में तरुण गहलावत को सम्मानित किया गया।
उसे सवा करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे, जबकि 18 वर्ष का होने पर यह पैकेज करीब दो करोड़ रुपये का होगा। सोमवार को तरुण का जन्मदिन होने के चलते हवन किया गया। इस दौरान तरुण ने केक काटकर खुशी को सभी के साथ बांटा।
18 वर्ष के बाद मिलेगा दो करोड़
तरुण ने गूगल कंपनी के साइबर सिक्योरिटी विश्लेषक के पद को लेकर आवेदन किया था, जिसमें उसका चयन होने पर उसकी छह माह की ट्रेनिंग शुरू हुई थी, लेकिन ट्रेनिंग के बीच प्रतिभा के बल पर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की परीक्षा को भी तरुण ने न केवल पास किया, बल्कि सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
तरुण ने इस परीक्षा में एक लाख में से 98 हजार अंकों का स्कोर खड़ा कर डाला। इसके चलते अब तरुण का अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित गूगल हेडक्वार्टर में बतौर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में चयन हो गया है। दूसरे नंबर पर रहे ब्राजील के प्रतिभागी का स्कोर 37000 रहा है।