कोरोना से राहत: विपुल गार्डन सोसायटी व सेक्टर छह हुए कंटेनमेंट जॉन से बाहर
धारूहेडा: सुनील चौहान। लोकडाउन की पालना करने तथा लोगों के घरो में रहने से सेक्टर छह व विपुल गार्डन सोसायटी को कंटेनमेंट जॉन से बाहर कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते करीब एक महीने इस एरियों में आवागमन बंद किया हुआ था। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अधिक संख्या पाए जाने पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नियंत्रण योजना के प्रावधानों के अनुसार, सिविल सर्जन, रेवाड़ी कि रिपोर्ट के आधार पर धारूहेडा के विपुल गार्डन व सेक्टर 6 धारूहेडा को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। जिलाधीश ने बताया कि उक्त क्षेत्रों ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सरकार द्वारा जारी नियंत्रण योजना के प्रावधानों के अनुसार 28 दिन का कंटेनमेंट जोन का समय पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार उक्त क्षेत्र स्केलिंग के लिए पात्र हैं। इस लिए इस एरियों को डिनोटिफाईड किया जाता है। जिला प्रशासन की ओर से जो पांबधियां लगाई हुई थी अब गुरुवार से हटा दी जाएगी।