जौनावास फीडर मेें बिजली आपूर्ति बदं रहेगी आज

धारूहेडा: कस्बे के गांव जौनावास फीडर में बिजली के तारों की मरम्मत के चलते गुरुवार को सुबह 7 से 11 बजे तक फीडर के अधीन आने वाले आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति बदं रहेगी। बिजली निगम के एजीएम अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि तारों की मरम्मत के चतले सुबह चार घंटे बिजली आपूर्ति बदं रहेगीं। इसकी ऐवज में रात को अतिरिक्त् बिजली दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button