AGRICULTUREBREAKING NEWSBUSINESSHARYANA

Mustard Purchase: हरियाणा में आज से सरसों की खरीद शुरू, टोकन लेकर ही होगी मंडी में एंट्री

Mustard Purchase: हरियाणा में आज यानि 15 मार्च से सरसो की खरीद शुरू हो रही है। किसानों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया है। ताकि टोकन के जरीये आसनी से किसान अपनी फसल को बुक कर सकें।

एमएसपी रेट बिकेगी सरसो: हरियाणा में ज्यादातर फसलों पर एमएसपी  (MSP)लागू हो चुकी है। ऐसे में किसानो को फसलों को बेचने के लिए ज्यादामारा मारी नहीं करनी पडेगी।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

सरसो बेचने के लिए किसानों को कोइ पेरशानी नहीं उठानी पडे इसके जिला प्रशासन से स्पेशल प्रबंध भी किए है। हालांकि अब देखना यह है फसल बचने आने पर किसानों को क्या क्या परेशानी झेलनी पडेगी।

 

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

प्रमुख मंडियों के नाम सरसों का भाव (प्रति क्विंटल)

 

  • सिरसा में सरसों का भाव (हरियाणा) 5840/-
  • हिसार में सरसों भाव (हरियाणा) 5760/-
  • आदमपुर मंडी में सरसों का भाव (हरियाणा) 5810/-
  • रेवाडी में आज का सरसों का भाव (हरियाणा) 5890/-
  • ऐलनाबाद में सरसों का भाव आज का (हरियाणा) 5680/-

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button