सूने घर से 50 हजार के जेवर व 32 हजार की नकदी चोरी

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव खरखडा से चोर रात को सूने घर से करीब 50 हजार का जेवरात तथा 32 हजार रूपए नकदी चोरी कर ले गए। परिवार वाले अपने चाचा के घर पर एक समारोह में गए हुए थे। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में खरखडा निवासी सचिन ने बताया वह तथा उसका भाई पवन एक ही मकान में अलग अलग कमरों में रहते है। रात को गांव में उसके चाचा के घर एक कार्यक्रम के चलते पूरा परिवार उसके पास गया था। घर पर सभी कमरों को ताला लगा हुआ था। जब वे रात को घर पर आए तो दोनों के मकान के दरबाजों के ताले टूट मिले तथा घर में सामान बिखरा हुआ मिला। चोर सचिन के मकान से एक सोने की चेन, सोन की गुठी, करीब 22 हजार रूप्ए नकदी चोर कर ले गए। वही पवन के मकान से दो झोडी झुमकी व 10 हजार रूपए नकदी चोरी कर ले गए। सचिन ने इसकी सूचना थाना धारूहेडा पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button