HARYANA POLITCS: 27 साल बाद मिली चौधर, तीन बार हार के बाद मिली थी जीत, जानिए कौन हे वो ?

HARYANA POLITCS: सोहना क्षेत्र के विधायक को करीब 27 साल बाद मंत्री की कुर्सी नसीब हुई है. इससे पहले 1996 में चौधरी बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में तत्कालीन सोहना विधायक राव नरबीर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी.
IMD Alert: हरियाणा के इन जिलो में होगी बारिश
जानिए कहां है संजय: सोहना विधायक संजय सिंह का पैतृक गांव नूंह जिले का उजीना है. इससे पहले उन्होंने नूंह और तावडू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर 3 बार चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाएं थे.
चौथी बार वो बीजेपी की टिकट पर सोहना विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतरे और JJP प्रत्याशी रोहतास खटाना को करीब 9 हजार वोटों से हराकर पहली बार विधायक चुने गए.
Blast में झुलसे 4 श्रमिकों ने तोडा दम, मरने वालों की संख्या हुई 5, इन श्रमिको की हालत गंभीर
राजपूत समाज में खुशी की लहर
मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार में संजय सिंह को बतौर राज्यमंत्री शामिल किया गया है. वो राजपूत समाज से बीजेपी के एकमात्र विधायक हैं. ऐसे में उनको मंत्री पद मिलने पर राजपूत समाज में खुशी की लहर छाई हुई है.