विधायक चिरंजीवराव के जन्म दिवस पर डूंगरवास में किया पौधारोपण
धारूहेडा: सुनील चौहान। रेवाड़ी से लोकप्रिय विधायक चिरंजीव राव के जन्म दिवस पर गुरुवर को गांव डूंगरवास के रूपादास मंदिर के प्रांगण में बड़ पीपल व पापडी के दस जगह पौधारोण किया। इस मौके पर युवाओं ने ईश्वर से विधायक की उत्त्म स्वास्थ्य की कामना की। चन्द्रजीत यादव ने सभी युवाओं को इसी तरह अपने व परिजनों के जन्म पर पौधारोपण करने की अपील। इस मौके पर पौधारोपण के बाद पौधो की देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर सतनारायण यादव, संजय यादव, नीरज शर्मा, प्रवीन आदि मौजूद रहे।