विधायक बबली मांगे माफी, नहीं तो 7 जून को दो घंटे हरियाणा के सभी पुलिस थानों को करेंगे बंद : चढूनी

हरियाणा: सुनील चौहान। उचाना हलके के गांव पालवा में पहुंचे किसान नेता गुरनाम सिंह चंढूनी ने एक प्रेस वार्ता की और कहा कि कल जो टोहाना में हुआ वह बिल्कुल ही गलत था क्योंकि पंचायत में यह फैसला हुआ था कि टोहाना के विधायक बबली को 6 तारीख तक समय दिया गया था । किसानों से माफी मांगने के लिए मगर कुछ लोगों ने हमारे स्टेज से चले जाने के बाद तुम्हारा विधायक बबली की कोठी का घेराव करने चले गए और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जब पंचायत में ही आगे की रणनीति पर फैसला ले लिया गया था ।उसी समय यह लोग क्यों नहीं बोले कि हम फैसले से संतुष्ट नहीं है। यह एक सोची-समझी चाल है किसानों को बदनाम करने के लिए और आंदोलन को तोड़ने के लिए , क्यों गए ये कुछ लोग विधायक की कोठी का घेराव करने अगर अल्टीमेट अल्टीमेटशन दी गई तारीख तक देवेंद्र बबली ने माफी नहीं मांगी तो हम 7 जून को हरियाणा के सभी पुलिस थानों का घेराव करके दो घंटे सभी थानों को बंद करेगे।
निकालेंगें शव यात्रा: विधायक देवेंद्र बबली पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए और वहां के टोहाना हलके के सभी गांव मे शव यात्रा निकालेंगे गाड़ियों का काफिला लेकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे हल्के की खाफ पंचायतें बहिष्कार करेंगी विधायक का वही किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी ने कहा कि सभी किसान भाइयों से अपील है कि जो लोग इस आंदोलन को तोड़ना चाहते हैं उनकी बहकावे में ना आए और उनसे दूरी ही बनाकर रखें

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button