रेवाड़ी: हवेली से मिली युवक की लाश: रात को कुआं पूजन में शामिल होने गया था

रेवाड़ी: जिले के गांव गुजरीवास में एक युवक की लाश मिली है। पता चला है कि देर रात वह एक कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव गुजरीवास की है। मिली जानकारी के अनुसार गांव का 38 वर्षीय राकेश बावल में स्थित नैरोलैक कंपनी में नौकरी करता था। वह गांव में ही एक हवेली में मृत पाया गया है। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राकेश रात को गांव में ही एक कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन लौटा नहीं। आज सुबह उसकी लाश बरामद की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button