Rewari crime: हाईवे पर हथियार के बल पर पेप्सी से भरी गाड़ी को रुकवाकर चालक को बनाया बंधक, 27 हजार रुपए की नकदी ले भागे बदमाश

धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अपने ही साथी सप्लायर को बदमाश ने साथी के साथ मिलकर गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाशों ने उससे 27 हजार रुपए की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला प्रकाश शर्मा धारूहेड़ा स्थित महेश्वरी में एक पेप्सी के गोदाम पर बतौर सप्लायर कार्यरत है। रविवार दोपहर बाद वह पिकअप गाड़ी में पेप्सी भरकर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बाबा भारती होटल पर सप्लाई देने के लिए जा रहा था। इसी बीच हाईवे पर पहले से खड़े दो बदमाशों ने रसियावास कट पर उसे रोक लिया। दोनों तरफ से बदमाश उसकी गाड़ी में अंदर घुस गए और उसे गाड़ी में ही बंधक बनाकर 25 किलो मीटर दूर रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर लेकर पहुंच गए। यहां बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 27 हजार कैश लूट लिया।

प्रकाश शर्मा के अनुसार वारदात को अंजाम देने वालों में उसका ही एक साथी सप्लायर शामिल था। जो एक माह पहले तक उसके साथ ही नौकरी करता था। उसे मालूम था कि वह कब और किस समय कहां पर सप्लाई देने के लिए जाता है। लोग बसंत के नाम से जानते थे, जबकि उसका असली नाम कुछ और ही है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उसे पिकअप गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। उसने तुरंत वारदात की सूचना अपने मालिक को दी। मालिक की सूचना पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button