ब्लैक फंंगस के लिए केंद्र से मिलेंगे छह हजार इंजेक्शन: मनोहर लाल खटटर
हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश के कोरोना केस घट रहे है, लेकिन ब्लैक फंगस केस बढ रहे है। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 750 मामले प्रदेश में आ चुके हैं। ब्लैक फंगस से करीब 50 लोगों की मौत हुई है। केंद्र से हमें ब्लैक फंगस के इलाज के लिए छह हजार इंजेक्शन मिलेंगे, इनमें से 1200 शीशियां उपलब्ध हैं। इसके अलावा पांच हजार टीकों का हमने और ऑर्डर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा अब तक हमने 58 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई है। कल ही हमने वैक्सीन के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। मनोहर लाल ने कहा कि हम एक दिन में दो लाख लोगों को टीका लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकारण करवाने वाले बुजुर्गों के लिए हम परिवहन की व्यवस्था करेंगे।
कोरोना से 97 मरीजों की मौत:
हरियाणा में कोरोना की सुस्त पड़ती रफ्तार के साथ सरकार अब ब्लैक फंगस से निटपने पर जोर दे रही है। शनिवार को जहां राज्य में कोरोना के कुल केस 2000 से नीचे और 22 जिलों में से मात्र हिसार में ही 150 से अधिक नए संक्रमित मिले। हरियाणा में शनिवार को 57 दिन बाद कोरोना के सबसे कम 1868 केस मिले।
वहीं 3752 मरीज स्वस्थ हुए और 97 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एक दिन का पॉजिटिविटी रेट 3.88 प्रतिशत रहा और दूसरी लहर के बीच की संक्रमण दर 14.79 प्रतिशत है। अब तक कुल संक्रमण दर 8.44 फीसदी और रिकवरी दर 95.86 प्रतिशत पहुंच गई है। साथ ही राहत की बात है कि 46 दिनों बाद सक्रिय मामलों की संख्या 23,094 रह गई है।