कोरोना व ब्लैक फंगस का डर से मेडिकल संचालक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

हरियाणाा: सुनील चौहान।  मन में हारे हार है मन मे जीते जीत। कोरोना से कम बल्कि भय से ज्यादा लोग मर रहे है। कोरोना के भय के चलते सोनीपत मॉडल टाउन के रहने वाले मेडिकल स्टोर मालिक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मालगाड़ी के लोको पायलट की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। इस दौरान मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया। उसमें लिखा था कि वह कोरोना व ब्लैक फंगस के डर से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।
शहर के मॉडल टाउन के रहने वाले ओमसिंह (67) का कच्चे क्वार्टर मार्केट के पास ओम मेडिकल स्टोर था। वह शनिवार सुबह परिजनों को बताए बिना घर से बाहर निकल गए और रोहतक रोड आरओबी के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक ओमसिंह के कपड़ों की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें कोरोना व ब्लैक फंगस होने के डर से आत्महत्या करने की बात लिखी थी।

एक महीने से डर लगा है, कोरोना व ब्लैक फंगस न हो जाए
मेडिकल स्टोर मालिक ओम सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं ओमसिंह मॉडल टाउन सोनीपत का रहने वाला हूं। पिछले करीब एक महीने से मेडिकल स्टोर में मुझे अंदर ही अंदर अजीब डर लग रहा है कि कोरोना व ब्लैक फंगस न हो जाए। मैंने यह बात घर वालों से कभी नहीं बताई और उनको सिंपल टेंशन ही बताता रहा। मैं इसी डर के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। कृपया मेरे परिवार को किसी भी तरह से तंग न किया जाए। मेरा पूरा परिवार मुझे प्यार करता है।
मिला सुसाईड नोट: कोरोना व ब्लैक फंगस के डर से परेशान मेडिकल स्टोर मालिक ओम सिंह ने मालगाड़ी से आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के लोको पायलट से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। – महावीर सिंह, थाना प्रभारी जीआरपी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button