बाइक को मारी ब्रेजा गाडी से टक्कर, गिरते ही अपहरण कर बंधकर बनाकर की मारपीट व हत्या का प्रयास, पांच नामजद
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने महेश्वरी निवासी एक युवक की शिकायत पर पांच युवकों के खिलाफ अपहरण कर हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर किया है। फिलहाल आरोपित फरार है। सेक्टर छह थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी निवासी अंकुर उर्फ सतबीर ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर अपने गांव महेश्वरी की ओर जा रहा था कि ब्रेजा गाडी चालक ने उनकी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी, जिससे वह सडक पर जा गिरा तथा घायल हो गए। ब्रेजा गाडी में सवार गढी अलावलपुर निवासी अमित, नवीन व गांव ढोकिया निवासी तीन युवको ने उसे जबरदस्ती ब्रेजा गाडी मे बैठा लिया तथा बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने उसके बाद में उसे साहबी बैराज के पास पटक दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। सडक पर गिरने के चलते व मारपीट से अंकुर को काफी चोटें भी आई हैं। रात को वह अपने घर पहुंचा तथा परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल वह भिवाडी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
युवक के बयान पर मामला दर्ज: युवक के साथ बेहरमी से पिटाई की गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। युवक के बयान पर पांच युवकों के खिलाफ अपहरण करके मारपीट करने व हत्या का प्रयास व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफतारी के लिए दबीश दी जा रही है।
एएसआई, गोविंद शर्मा, जांच अधिकारी धारूहेडा