कंवर सिंह उर्फ पैकारी की हत्या करने वाले मुख्य आ​रोपित विशाल सहित तीन आरोपी काबू

कापडीवास बोर्डर से नाका बंदी के चलते वारदात मेें उपयोग में लाई मोटरसाइकिल बरामद
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 4 में कवंर सिंह पर अंंधाधुंध फायरिंग करके हत्या के शामिल मुख्य आ​रोपित सहित तीन युवको को कापडीवास बोर्डर के पास से मोटरसाइकिल पर काबू कर लिया हैं। काबू किए आरोपितों की पहचान धारूहेडा निवासी विशाल, अजय व प्रीतम के रूप में हुई है। इस मामले में दो आरोपित पहले ही काबू किए जा चुके है। हत्या करने वाले भी शराब तस्करी में शामिल है जिनकी पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।
क्या था मामला: शनिवार की रात को धारूहेडा के वार्ड 4 में कुछ बाईक सवार युवको ने धारुहेडा के वार्ड न. 04 निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी अंधाधुंध गोली चला दी थी। घटना के तुरन्त बाद परिजन घायल युवक को रेवाडी अस्पताल मे लेकर गए। जंहा डाक्टरो ने कवंर सिंह उर्फ पैकारी को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर हत्या व आर्म एक्ट के तहत आठ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या में संलिप्त आरोपित खेमचंद व नवीन को काबू कर लिया था। पूछताछ के दौरान खेमचंद व नवीन ने बतलाया विशाल व कंवर सिंह उर्फ पैकारी के बीच रंजिश चल रही थी। विशाल के कहने पर हमने कंवर सिंह उर्फ पैकारी के घर की रेकी की थी।
लिए जाएंगे रिमांड पर: परिजनों की शिकायत पर आठ युवकों खिलाफ मामला दर्ज कर किया था। इस मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन ओर आरो​पितों को काबू किया गया है। आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा तथा अन्य युवकों की काबू किया जा सके। आरोपितों से मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिसको वारदात के समय उपयोग में लाया गया था।
जगदीश प्रसाद, सेक्टर छह प्रभारी धारूहेडा

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button