डीसी रेवाडी ने कोरोना य़ोद्धा उर्वशी शर्मा को किया सम्मानित
रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी जिला सचिवालय में शुक्रवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कोरोना काल में मैडिकल सहायक उपकरण व अन्य सामग्री देने वाली डीबीजी कम्पनी बावल व व्यक्तिगत रूप से कोरोना काल में सहायता करने वाली बावल की डीबीजी कम्पनी की जरनल मैनेजर उर्वशी शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।