BREAKING NEWSCRIMEDHARUHERAREWARI
रोहतक से CET Exam देने रेवाडी आए युवक की बाइक चोरी

धारूहेड़ा: कस्बे में वाहन चोरियो पर अंकुश नही लग पा रहा है। रोहतक से धारूहेड़ा पेपर देने आए एक परीक्षार्थी की स्कूल पार्किंग से बाइक चोरी हो गई।Rewari: सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा 27 अक्टूबर को, जानिए कहां कहां है परीक्षा सेंटर
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत मे रोहतक के कलानोर के गांव माडोधी रंगडान के रहने वाले अंकुश ने बताया कि 22 अक्टूबर को वह धारूहेड़ा के एक स्कूल में सीईटी की परीक्षा देने आया था।Sports News: धारूहेड़ा की पूजा यादव ने लहराया चीन में परचम, रजत अवार्ड जीत Bharat का नाम किया रोशन
उसने बाइक को स्कूल के पास बनी पार्किंग में खडी की थी। जब वह परीक्षा देकर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने अपने स्तर पर बाइक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नही लगा। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।