दुकानदार का आरोप: कापडीवास मोबाइल की दुकान से दो लाख से अधिक का सामान चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

धारूहेडा: सुनील चौहान। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कस्बे में चोरियो पर अंकुश नही लग पा रहा है। चोर आए दिन कहीं न कहीं से सेंघ लगा ही देते है। बीत रात को चोरों ने कापडीवास मे एक मोबाइल दुकान से करीब दो लाख रूपए की कीमत के मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इतना ही चोर की फोटो सीसीटीवी मे कैद हो गई है। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में कापडीवास निवासी ​सुनील कुमार ने बताया कि उसने मैन मार्ग पर मोबाइल की दुकान की हुई है। वह रात को दुकान बंद कर अपने घर आ गया था। जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटटर टूटा हुआ मिला। दुकानदार का आरोप है कि दुकान से करीब दो लाख से अधिक मोबाइल व अन्य सामान गायब मिला। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर करने आए आरोपी की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज का कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

mobile ..
दुकानदार सुनील का छलका दर्द: पुलिस की ओर से मोबाइल की दुकान से महज 60 हजार की चोरी होना दिखया गया है। जबकि दुकानदार सुनील का आरोप है उसने 90 हजार के सामान का ​बिल दिया है वहीं करीब एक लाख से अधिक के नए मोबाइल व सामान भी थे। उनकी दुकान से करीब दो से सवा दो लाख रूप्ए के सामान की चोरी हुई है। एक ओर कोराना की मार से वह पहले ही घाते की मार झेल रहा है, वही पूरी दुकान साफ होने से जीता जाता मर गया हैं। उसने प्रशासन ने जल्द से जल्द चोर का पकउने की अपील की है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button