लोकडाउन: निर्धारित रेट से अधिक कीमत वसूलने वाले 12 दुकानदारो पर लगाया जुर्माना
रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला प्रशासन की ओर से तय किए रेट से ज्यादा राशि लेने वाले दुकानदारों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। बुधवार का टीम ने बाजार मे औचक निरीक्षण किया तथा निर्धारित रेट से अधिक वसूलने वाले दुकानदारों के चालान किए
उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को टीमों द्वारा बावल रोड, महाराणा प्रताप चौक, बिठवाना मंडी, भाडावास चौक पर फ्रूट व सब्जी विक्रेता के रेट चैक किये गए जिसमे निर्धारित रेट से अधिक रेट पर बेचने वाले 8 दुकानदारों के 8 हजार रूपए के चालान किए गए। इसके अतिरिक्त बावल कस्बा में भी 4 दुकानदारों के 1400 रूपए के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह निरीक्षण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों का भी आह्वान किया कि निर्धारित रेट से अधिक कीमत न वसूलें अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा दुकानों को भी सील किया जा सकता है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने निरीक्षण टीम को निर्देश दिए है कि जिला प्रशासन द्वारा दवाईयों व खाद्य पदार्थो के रेट निर्धारित किए गए है। दुकानदारों द्वारा निर्धारित रेट से अधिक वसूलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला नगर आयुक्त दिनेश यादव द्वारा गठित टीमें रोजाना मार्किट में औचक निरीक्षण जारी रखें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक वसूलता है तो उसकी शिकायत दूरभाष 1950 पर अवश्य करें।