Haryana : कजाकिस्तान में आयोजित 15 दिवसीय (Asian boxing competition) एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला पहलवानो ने परचम लहराया दिया है। भिवानी बॉक्सिंग क्लब की 4 महिला मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 4 पदक हासिल किए है।
महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। एक समय था, जब बेटियों को घर की चारदीवारी में ही रखा जाता था और बेटियों का किसी खेल या अन्य गतिविधियों में भाग लेना अपमान समझा जाता था, लेकिन आज देश की बेटियों की उपलब्धियां ऐसी संकीर्ण विचारधारा के मुंह पर तमाचा मारने का काम कर रही है।
लहराया परचम: अब 27 अप्रैल से 8 मई तक कजाकिस्तान में आयोजित (Asian boxing competition)एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप की अंडर-22 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की 4 महिला मुक्केबाजों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
झटके 5 अवार्ड: इस प्रतियोगिता महिला ने सराहनय प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 4 पदक हासिल किए है। पदक विजेता खिलाडिय़ों का अकादमी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।