Haryana: रेवाडी से गुजरने वालीे दिल्ली व जयपुर की ये Train हुई कैंसिल, कईयों के बदले रूट, यहा पढे पूरी लिस्ट

TRAIN CANCELL

Haryana: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए यह जरूरी खबर है। रेलवे की ओर से जयपुर से रेवाड़ी होते हुए दिल्ली व चंडीगढ़ जाने 4 गाड़ियां 8 व 9 जून को आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। जबकि इस रूट पर चलने वाली 6 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण ये बदलाव किया जा रहा है।

9 जून को रद्द रहेगी ये ट्रेने

गाडी संख्या 20977 अजमेर-चंडीगढ रेलसेवा
गाडी संख्या 20978 चंडीगढ-अजमेर रेलसेवा
गाडी संख्या 09635 जयपुर-रेवाडी रेलसेवा
गाडी संख्या 09636 रेवाडी-जयपुर रेलसेवा

गाडी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 29 मई से 7 अगस्त तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी व मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

 

रेवाडी से गुजरने वालीे दिल्ली व जयपुर की ये ट्र्रेने हुई कैंसिल, कईयों बदले रूट, यहा पढे पूरी लिस्ट
रेवाडी से गुजरने वालीे दिल्ली व जयपुर की ये ट्र्रेने हुई कैंसिल, कईयों बदले रूट, यहा पढे पूरी लिस्ट

गाडी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 28 मई से 6 अगस्त तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी व मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 मई से 7 अगस्त तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इसी मार्ग में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

 

गाडी संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी 9 जून को Ajmer के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा अजमेर -खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 9 जून को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली रेलसेवा 9 जून को Ajmer  के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14322 भुज-बरेली रेलसेवा 8 जून को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना,  Narnaul  स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इन गाड़ियों का किया मार्ग परिवर्तित जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 14733 बठिण्डा-जयपुर 8 जून को बठिंडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी व मार्ग में अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, चौमू सामोद एवं ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 14321 बरेली भुज 9 जून को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाडमेर 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फु लेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाडी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी 9 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 8 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस- Rewari होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।