Haryana: प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने निकाला रोड शो, बांटी जलेबियां

Haryana: प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने निकाला रोड शो, बांटी जलेबियां
Haryana: प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने निकाला रोड शो, बांटी जलेबियां

Haryana: हरियाणा में भाजपा की ​विधानसभा चुनावों हुर्ई प्रचंड जीत ने एक बार हरियाणा हैट्रिक बना दी। इसी खुशी मेंरेवाडी से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उन्हें प्रचंड जीत दिलाने पर शहर के व्यापारियों एवं दुकानदारों का आभार जताने के लिए भव्य रोड़ शो निकालकर उनका धन्यवाद किया।

 

भाजपा विधायक ने शहर के विभिन्न मंदिरों व गुरुद्धारों में पहुंचकर जहां भगवान का आशीर्वाद लिया, वहीं सहयोग व समर्थन के लिए लोगों का आभार भी जताया। Haryana

स्थानीय भाड़ावास चौक पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुए जन आशीर्वाद रोड़ शो के दौरान रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव खुली कार में सवार होकर बाजारों में पहुंचे। लेकिन दुकानदारों व व्यापारियों का प्यार व समर्थन देखकर वे बीच-बीच में पैदल ही व्यापारियों के बीच पहुंचे। Haryana

भाजपा विधायक
बाजार में हुई पुष्प वर्षा: बाजार में पैदल रोड शो निकाला गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा, फूलमालाओं, पगड़ी तथा आतिशबाजी के बीच अनेकों स्थानों पर कार्यकर्ताओं व दुकानदारों ने लड्डु व जलेबी बांटकर खुशियां मनाई।

इस दौरान भाजपा विधायक ऐतिहासिक श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर व गुरुद्वारे सहित रास्ते में पडऩे वाले अनेकों मंदिरों में पहुंचे तथा भगवान का आशीर्वाद लिया। जन आशीर्वाद रोड़ शो अग्रसेन चौक से चलकर गोकल गेट, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक, गोकल गेट, रेलवे रोड़, रेलवे चौक, झज्जर चौक, काठ मंडी होते हुए रेलवे रोड़ पर संपन्न हुआ।

जगह जगह हुआ स्वागत

अपने घरों की छतों से लोगों ने फूल बरसाकर यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जो वोट रूपी प्रचंड आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जल्द ही बदलाव की ओर तेजी से अग्रसर होती दिखाई देगी। Haryana

जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों की अनेकों समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता ने पिछले 50 साल की गिरदावरी को तोडऩे का काम किया है। जिस बदलाव की उम्मीद रेवाड़ी की जनता लगाए हुए है, उसे अवश्य ही पूरा कराया जाएगा। Haryana