इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन, जानिए कौन बने विजेता
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित
Haryana News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव (Youth Festival IGU Rewari )का समापन शनिवार को समापन हो गया हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि मेजर टीसी राव (रिटायर्ड) प्रेसिडेंट, दिल्ली कैंट डेवलपमेंट कमेटी दिल्ली मौजूइ रहे । मुख्य अतिथि की ओर से विजेतओ को पुररस्कृत किया गयाफ।
बता दे कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मे युवा महोत्सव आयोजन किया गया। अंतिम दिन विजेताओ को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी। पोस्टर मेकिंग व क्ले मॉडलिंग में यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनोल ने बाजी मारी।
डेसिमेशन इन संस्कृत में प्रथम डीसीडब्ल्यू रेवाड़ी
संस्कृति सोखा उच्चारण में प्रथम गवर्नमेंट कॉलेज नारनौ,
क्वीज में प्रथम गवर्नमेंट कॉलेज महेंद्रगढ़
रंगोली में प्रथम स्थान केएलपी कॉलेज रेवाड़ी
स्पोर्ट फोटोग्राफी में प्रथम स्थान इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय
मेहंदी में प्रथम स्थान जीसीडब्लयू उन्हानी ने हासिल किया। Youth Festival IGU Rewari
ऑनद स्पॉट पेंटिंग में प्रथम स्थान माता राज कौर डिग्री कॉलेज रेवाड़ी
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनोल
क्ले मॉडलिंग में प्रथम स्थान यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल Haryana News
मुख्य अतिथि मेजर टीसी राव ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ समाज एवं देश के प्रति समर्पित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही वह शिल्पकार है जो देश के भविष्य को बनाने वाले विद्यार्थियो नया रूप दे सकते है।
कुलपति प्रो. जयप्रकाश यादव ने युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों बधाई दी। कहा कि इस तरह के आयोजनो से युवाओ को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।Haryana News