Haryana News: राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी की सरकार को क्यों दी चेतावनी ?

RAO INDER JIT 3
बोले-दिसंबर तक बंधवाड़ी प्लांट से हटना चाहिए कूड़ा, गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार की नाकामी Haryana News: केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और गुरुग्राम से सांसद  Rao Inderjit Singh विधानसभा चुनाव से पहले फुल एक्शन मोड नजर आ रहे हैं। जनता के लिए वे अपनी ही सरकार से लडने से पीछे नही हटते है। पहले भी नीट पेपर लीक को लेकर राव साहब साफ कहा कि था ये युवाओं के साथ खिलवाड सहन नही होगा।Haryana News फिर साधा सरकार पर निशाना: गुरुग्राम में कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद Rao Inderjit Singh गांव बंधवाड़ी में उस जगह पहुंच गए, जहां कूड़ा प्लांट डाला जा रहा हैं यह मुद्दा लोकसभा चुनाव ही नहीं, बल्कि गुरुग्राम के लिए भी सबसे बड़ा बन चुका हैं।Haryana News गुरुवार को गुरुग्राम का दौरा करने पहुंचे Rao Inderjit Singh ने एक तीर से कई निशाने साधते हुए प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया।Haryana News rao inder jeet Rao Inderjit Singh  ने कहा कि कूड़ा प्लांट को हटाने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। साथ ही यहां कूड़ा डालना भी बंद हो चुका हैं, लेकिन यहां से कूड़ा हटाया नहीं गया है, जिसकी वजह से आसपास के दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं। देने लगे अधिकारी सफाई: Rao Inderjit Singh बंधवाड़ी कूड़ा प्लांट पर पहुंचे तो अधिकारी उन्हें प्लानिंग समझाने लगे। बताने लगे कि अब यहां कूड़ा नहीं डलता, लेकिन इसे हटाने में दिसंबर तक ही मोहलत चाहिए।Haryana News राव इंद्रजीत सिंह ने भी साफ कर दिया कि अगर दिसंबर तक यहां से कूड़ा नहीं हटा तो फिर मैं विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ जाउंगा। मेरे लिए पहले जनता है बाद सरकार… इतना बोलते ही अधिकारियों की चेहरे लाल हो गए।Haryana News गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी, सरकार ही जिम्मेदार बंधवाड़ी प्लांट पर गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि फरीदाबाद जिले तक का कूड़ा आता है। गांव के लोग कूडे से परेशान होकर राव इंद्रजीत से मिले थे। गुस्साए राव इंद्रजीत स्वयं भी बंधवाडी प्लांट पहुचे तो काफी नाराजगी जतार्ह।Haryana News GURUGRAM RAO राव इंद्रजीत सिंह ने यह गुरुग्राम के साथ नाइंसाफी है और हरियाणा सरकार की नाकामी है। बंधवाड़ी में दिल्ली की तर्ज पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो चुका है। ग्रामीण लंबे समय से इसको लेकर परेशान है। इस प्लांट को बंद कराने के लिए बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन हो चुके हैं।