अपने साथियों के साथ बावल में स्वर्णकार से की थी लूट
Haryana News: हरियाणा के साइबर सीटी गुरूग्राम पुलिस के Most wanted in Gurugram व आद्यतन अपराधी को सीआइए धारूहेड़ा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी परोल से आने के बाद से फरार चल रहा था।
बता दे कि सोमवार 11 नंवबर की आरोपी गुरूग्राम के हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे और रोहतक के सूर्या नगर निवासी सचिन उर्फ चीनू ने बावल में फायरिंग करके स्वर्णकार से लूट की थी। काफी दिनों से व्यापारी विरोध कर रहे थे कि 10 दिन बाद आखिरकर पुलिस को बडी सफलता मिल ही गई है।Haryana News
बावल निवासी प्रीतम सिंह ने कटला बाजार में कोमल ज्वैलर के नाम दुकान की हुई। सोमवार 11 नंवबर की मोटरसाइकिल से तीन युवक आए थे।
तीनों के चेहरे ढके हुए थे। वही दुकान पर बैठे स्वर्णकार के बेटे हितेंद्र सोनी की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। विरोध करने पर बदमाशों ने हितेंद्र की पर में गोली मार दी। जब उसने विरोध किया तो एक गोली चला दी जो उसको लगी थी। उसके बाद वे फरार हो गए थे।Haryana News
जानिए कौन वेदपाल: डीएसपी ने बताया कि आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे कुख्यात बदमाश हैै। उसे मर्डर के आरोप में उम्रकैद की सजा मिली थी और वह इस मामले में करीब साल भर पहले परोल पर जेल से बाहर आया था, तब से आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे फरार चल रहा था।
आरोपी पर पहले भी जिला गुरुग्राम के थाना फरुखनगर व भोंडसी में हत्या, मारपीट व अन्य 3 मामले दर्ज है। गुरूग्राम पुलिस को भी इसकी तलाश दी। यहां के बाद से गुरूग्राम पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। Haryana News