Haryana news: हरियाणा में खनन (Haryana ) माफियो को पुलिस व प्रशासन का बिल्कुल भय नहीं हैं आये दिन किसी न किसी को टक्कर मार ही देते है। ऐसे में एक बार फि अंबाला में अवैध खनन का निरीक्षण करने गए SDM की गाड़ी को टक्कर मार दी।
दो बार मारी टक्कर Mining mafia
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बाद भी आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को भगाकर ले गया। वे पीछा करते रहे आरोपी ने अपनी गाड़ी झीड़ीवाला नदी की तरफ उतार ली। उन्होंने आरोपी चालक को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने दोबारा टक्कर मारने का प्रयास किया। वे बाल-बाल बचे।
अवैध खनन का निरीक्षण करने पहुंचे थे SDM
बता दे कि नारायणगढ़ SDM यश जालूका अपने सिक्योरिटी गार्ड जसबीर सिंह, ड्राइवर सुखदेव सिंह व अभिषेक पिलानिया के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी (HR04G8153) में सवार होकर 27/28 मार्च की रात 1 बजे अवैध खनन का जायजा लेने के लिए गश्त कर रहे थे।
एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (HR 70C 3797) दिखाई दी, जिसका उन्होंने पीछा किया। उन्होंने गांव टोका साहिब गुरुद्वारा के पुल के पास उक्त इनोवा गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान खनन माफिया की इनोवा गाड़ी ने तेज रफ्तार में कट करते हुए उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की।
मामल दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने ड्राइवर के पास अधिकारियों की लोकेशन थी। पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक व अन्य आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने,हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के केस दर्ज कर लिया है।