Haryana News: जाट समाज रेवाड़ी संगठन की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को जाट धर्मशाला रेवाड़ी में हुई, जिसकी अध्यक्षता समाज के प्रधान सूरत सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज की सामाजिक पत्रिका ‘जागृति’ का विमोचन समारोह 12 सितंबर 2025 को जाट धर्मशाला रेवाड़ी में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने समाज के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर समारोह में पहुँचने की सहमति दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी की बैठक में समाज के सम्मानित सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
प्रधान सूरत सिंह ने कहा कि यह पत्रिका समाज की गतिविधियों, उपलब्धियों और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने अपील की कि समाज के अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाएं।

















