ओलावृष्टि ने सरसों की 90% फसल और गेहूं की 80% फसल तबाह कर दी है। ऐसी परिस्थितियों में किसान को केवल सरकार का ही सहारा है। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री को चुनावी रैलियों से समय निकालकर किसानों के आंसू पोंछने का काम करना चाहिए। दो दिन से आई आफत की बारिश से किसानो के लिए तबाही लेकर आई है।
इंटरनेट मीडिया पर कई किसानों के ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जो अपनी फसल बर्बाद होने से बेहद दुखी हैं। कई किसानों के खेतों में बैठकर रोने की वीडियो भी प्रसारित हो रही हैं। तेजी से हो रही फोटो से किसानो के दुर्ख दर्द को समझा जा सकता है।
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बारिश और भारी ओलावृष्टि के कारण सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद और सोनीपत समेत अन्य जिलों में किसानों की सौ प्रतिशत फसल खराब होने की रिपोर्ट आई है। उन्होने से सरकार से किसानो की मदद की अपील की है।