Haryana news : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को 114 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए। इनमें 6 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इतना ही नही इस बार डेंगू का आंकडा 100 का आंकडा पार कर चुका है।
बतो दे कि जिले में डेंगू का कहर बढता ही जा रहा है। स्वस्थ्य विभाग की ओर से जांच के चलते मांढैया खुर्द, सुभाष नगर, खड्डा बस्ती, आंबेडकर चौक के पास, भजन का बाग व कुतुबपुर में एक-एक मरीज मिला है।
इनमें से किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। विभाग के उच्चाधिकारियों ने डेंगू के मरीज मिलने पर फॉगिंग और लार्वा गतिविधियां करने के निर्देश दिए हैं।
कागजो में फोगिंग: विभाग की ओर पंचायतो को फोगिंक करने के आदेश् दिए है लेकिन फोगिंग नहीं करवाई जा रही है।
बता दे कि रेवाड़ी में मलेरिया के भी जिले में आठ मरीज मिल चुके हैं। अब इस माह में डेंगू का आंकड़ा 150 के पार जाने की संभावना है।