Haryana News: ग्रेप को लेकर Rewari मे काटे चालान, जानिए Dharuhera में कब कटेंगे ?

ग्रेप को लेकर रेवाड़ी मे काटे चालान,जानिए धारूहेड़ा में कब कटेंगे
ग्रेप को लेकर रेवाड़ी मे काटे चालान,जानिए धारूहेड़ा में कब कटेंगे

Haryana News:  हरियाणा ग्रेप 4 लागू हो चुक है। प्रदूषण फैलाने वालो पर शिंकजा कसने के लिए अब नपा ने सख्ती शुरू कर दी है। ग्रेप प्रावधानों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए धडाधड चालान किए जा रहे है। रेवाडी में पहली बार 16 चालान करते हुए 35800 का जुर्माना किया गया है।Haryana News:

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ग्रेप के नियमो की पालना नहीं की जा रही है। उपायुक्त के आदेश के बाद अब नपा ने अभियान चलाया हैं। ग्रेप की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पहले दिन ही ताबउतोड चालान किए। Haryana News

 

डीसी ने बैठक लेकर किया था आगाह: तेज से बढने जा रहे प्रदूषण को लेकर उपायुक्त ने चालान करने की बता कही थी। एडीसी व डीएमसी अनुपम अंजलि की अगुवाई में बुधवारको चालान अभियान चलाया।Haryana News:

AIR POLLUTION

92 के हो चुके चालान: रेवाड़ी जिले में ग्रेप के नियमो की पालना नहीं की जा रही है। चैकिंग के उतरी नप की टीम ने खुले में कूड़ा जलाने, कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों के विरुद्ध काम करने वालों तथा होटल में ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के अभी तक 92 चालान किए जा चुके हैHaryana News:

 

जानिए कितना लगाया जुर्माना : अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं, भवन निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों का जांच अभियान चलाने के आदेश दिए थे।Haryana News

रेवाड़ी मे नपा की ओर से अभियान चलाया गया। बुधवार को भी खुले में कचरा जलाने व अन्य उल्लंघन के 16 चालान किए गए। उल्लंघन करने वालों पर 35800 का जुर्माना लगाया गया है।Haryana News:

धारूहेड़ा चलेगा आज अभियान: कस्बे में ग्रेप के नियमो की पालना नहीं की जा रही हैं इसी के चलते नपा धारूहेड़ की ओर से आज अभियान चलाया जाएगा।