Haryana: बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा 24 अप्रैल, चयनित को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण

BUNIYAD

Haryana : हरियाणा में बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रदेश मे करीब 5 हजार से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा में वही विद्यार्थी भाग लेंगे, जिन्होंने मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत खंड और जिला स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण की है।

 

रेवाडी में दी थी 2500 ने परीक्षा Haryana

बता दे कि गत माह बुनियाद लेवल-1 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले रेवाडी के कुल 2429 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 2105 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

अगले चरण लेवल-2 में कुल 840 विद्यार्थी ने परीक्षा दी। इसमें 284 विद्यार्थियों ने लेवल-2 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पूरे प्रदेश में लेवल 2 परीक्षा पास करने वाले अब 24 अप्रैल के लेवल 3 की परीक्षा देगें।

जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग की ओर से बुनियाद कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए तैयार किया जाता है। कक्षा 11वीं और 12वीं में निशुल्क पढ़ाई करवाने के साथ ही विद्यार्थियों को स्टेशनरी, वर्दी, परिवहन भत्ता व टैबलेट प्रदान किए जाते हैं।

ताकि ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और वह भी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस युग में प्रदेश व देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें।

बुनियाद लेवल-3 में चयनित विद्यार्थियों की ओन लाईन होगी पढाई

बुनियाद लेवल-3 में चयनित विद्यार्थियों को संस्थान के मुख्यालय से ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा लेकिन यह पढ़ाई अन्य ऑनलाइन पढ़ाई से बिल्कुल अलग होगी क्योंकि सामान्य ऑनलाइन पढ़ाई में कोई भी विद्यार्थी सिर्फ एकतरफा पढ़ाई कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अगर किसी भी बच्चे को कुछ भी समझ नहीं आया तो वह अपने सवाल पूछ सकता है, जिसका उसे पढ़ा रहे शिक्षक उत्तर देंगे।