Haryana: पानीपत टेक्सटाइल मिल में लगी भंयकर आग, लाखों का हुआ नुकसान

PANIPAT FIRE
हरियाणा: हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को सूर्या वूलन मिल में भयंकर आग लग गई दमकल की आधा दर्जन से अधिक दमकल गाडियां आग बुझाने में लगी हुई है। आग से लाखों रूपए का नुकसान बताया जा रहा है।Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में आया चक्रवाती तूफान, इन 13 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट तेजी से फैली आग: कर्मचारियो ने बताया कि आग की लपटे इतनी भयंकर थी कि चंद ही सेकिंडों में ही मिल जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है जिस समय आग लगी थी मिल के भीतर कर्मचारी भी काम कर रहे थे। आग लगने से मिल में अफरा तफरी मच गई। FIRE
जानिए कैसे भड़की आग
सूर्या वूल मिल के अधिकारी ने पंकज ने बताया कि सुबह अचानक मशीन में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे चिंगारी उठी। मशीन के पास पास कॉर्टन का काफी माल पड़ा था। चिंगारी उस कॉर्टन के माल पर गिरी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।Haryana: पेरिस से लौटी पूजा यादव को पैरा ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती राव ने दी बधाई गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। समाचार लिखे जाने तक दमकल टीम आग बुझाने में गली हुई थी।