Haryana: पूर्व सैनिक भी उतरेंगे सड़कों पर, रेवाड़ी से दिल्ली तक निकाली जाएगी मशाल यात्रा
हरियाणा: मांग पूरी होने से गुस्साए पूर्व सैनिको ने अब विरोध प्रदर्शन करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है। पूर्व सैनिको ने मशाल य़ात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।Rewari: महिला गई थी देवरानी के घर, वापिस आई से घर से नकदी व जेवरात गायब
बैठक में बनाएंगे रणनीति:जिले के सभी पूर्व सैनिक शहर के रेजागंला पार्क में 22 जुलाई को बैठक का आयोजन करेंगे, जिसमें मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दिल्ली होगा यात्रा का समापन: पूर्व सैनिक राजपाल सिंह ने कहा कि जिस स्थान से खड़े होकर ओआरओपी की घोषणा की थी, उसी स्थान पर पूर्व सैनिक वहां का पानी पीकर तथा वहां की मिट्टी व पानी को लेकर पैदल मशाल यात्रा करेंगे।Political News: शिलान्यास की आड में रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने भाजपा की खोली पोल
सौंपेगे सैंपल: यह यात्रा रेजागंला शहीद स्मारक रेवाड़ी से शुरू होगी, जो दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित चल रहे पूर्व सैनिकों के धरने पर जाकर खत्म होगी। इसके साथ ही एफवीए के अध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़ को मशाल यात्रा के पानी व मिट्टी सौंपेंगे।