Haryana: गुरुग्राम के सरस मेले में उमडी भीड, 25 राज्यों से आए शिल्पकारों ने बांधा समां

MELA

Haryana:  केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायत एवं विकास विभाग के सहयोग से आयोजितइ हरियाणा के गुरुग्राम जिले के लेजर वैली मैदान में 29 अक्टूबर तक चलने वाले सरस आजीविका मेला 2024 शुरू हो गया है।

 

गुरुग्राम सहित एनसीआर के हजारों की संख्या में लोगों के लिए यह मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेंले में हिमाचल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व अन्य राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की फूड कोर्ट बनाई गई।

आकर्षण का केंद्र बना सरस मेला

केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायत एवं विकास विभाग के सहयोग से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इसकी व्यवस्था डीसी निशांत कुमार यादव तथा पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की देख में देखरेख में है। Haryana

 

MELA 1

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एटीएम रखा गया है। साथ ही मेले ढाई 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएगए है। जिसकी सहायता से लगातार निगरानी की जा रही हैं। इतना ही सुरक्षा के लिए स्पेशल पुलिस बल भी तैनात किया गया है।Haryana

अग्निशमन टीम द्वारा मॉक ड्रिल

आगजनी सहित किसी और अनहोनी से निपटने के लिए 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और अग्निशमन टीम की मोटरसाइकिलों को तैनात किया गया है।इतना ही नहीं इसके अलावा, दिन में 2 बार अग्निशमन टीम द्वारा मॉक ड्रिल भी की जा रही है ताकि सुरक्षा बनी रहे।

 

इन व्यंजनों को स्वाद चखें

राजस्थानी गट्टे की सब्जी, केर सांगरी, , बिहार का लिट्टी चोखा, पंजाब का सरसों का साग, बंगाल की फिश करी, तेलंगाना का चिकन व मक्के की रोटी सहित भारत के अलग- अलग राज्यों के व्यंजनों का यहाँ स्वाद चखा जा सकता है.Haryana

 

महिलाओं के लिए किए विशेष इंतज़ाम

यहां महिलाओं के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. मेडिकल सुविधाओं के लिए हेल्प डेस्क और एंबुलेंस की सुविधा भी रखी गई है. साथ ही, मदर डे केयर की इकाई लगाई गई है. यहाँ महिलाऐं अपने बच्चों को दूध पिला सकती हैंHaryana