Haryana crime: हरियाणा के रोहतक में एक बडा मामला सामने आया है। रोहतक मे स्कूटी सवार आरोपित बैंक कमंचारी के साथ मारपीट करते हुए बदमाश मोबाइल फोन और नकदी छीन ले गए। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिवाजी कॉलोनी पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है।
बैंककर्मी सचिन नया पडाव जनता कॉलोनी का रहनेवाला है और दिल्ली स्थित एक बैंक में सर्विस करता है। शुक्रवार रात करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन से पैदल घर जा रहा था। पीपल वाली गली में स्कूटी सवार 3 बदमाशों ने उसको रोक लिया और उससे फोन मांगा।Haryana crime
जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। आरोपी उससे मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

















