Haryana Crime: दुकान से किया लाखो रूपए का सामान चोरी, बेचने से पहले तीनो दबोचे

dj saman chor 11zon

6 जनवरी की रात को भिवाडी मोड दुकान से मे लगाई थी सेंध
धारूहेडा: भिवाडी मोड स्थित शिव नगर से एक डीजे की दुकान से हजारो रूपए की कीमत का सामान चोरी करने वाले आरोपितो का काबू कर लिया है।

Rewari News: विवेकानंद जंयती पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित

आरोपिता की पहचान के महेश्वरी के रहने वाले ललित कुमार, वर्तमान भगवानपुर कालोनी व मूल निवासी हसनपुर ​तावडू के रहने वाले विपिन कुमार व यूपी के जिला बलिया, थाना थेपना व गांव रामपुरा तथा वर्तमान भगवानपुर कालोनी के रहने वाले लोकेश के रूप मे हुई है।
DJ SAMAN 11zon

थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि महेश्वरी के निवासी अनिल कुमार ने भिवाडी रोड पर शिव नगर मे डीजे की दुकान की हुई है। 6 जनवरी की रात को चोर दुकान का शटर तोडकर एम्पलीफायर-8, सार्फी लाईट-4, मिक्चर-4,डकोडलैस माईक 2 सैट, हैलोजन-2, एलईडी लाईट-20, पिच-4, मिक्चर पेटी-1, एलईडी टीवी एक मिक्सी-1, ड्रील मशीन-1 सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने 7 जनवरी को चोरी का मामला दज कर लिया था।

Rewari Accident: बस की चपेट में आने छात्र की मौत
तीन आरोपित काबू: जांच अधिकारी एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलली थी भगवानपुर कालोनी मे कुछ युवक चोरी के सामान को बेचने की फिराक मे है। टीम ने दबीश देकर डीजे की दुकान से चोरी करने वालले तीन आरोपितो को काबू कर चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिय है।

 

मेवात चोर धारूहेडा में सक्रिय: लाखो रूपए सामान को बेचने पर प्रयास किया जा रहा था। मुखबीर ने बताया मौका पर आरोपित सामान को मेवात भी ले जा सकते थे। लेकिन सामान को बचने से पहले ही तीनो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ गए।

सामान बरामद: तीनो आरोपितो को भिवाडी मोड के पास से काबू कर लिया है तथा भगवानपुर सिथत एक मकान से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है। चोरी किए सामान की कीमत करीब सात से 8 लाख है।
रजनीश, थाना प्रभारी सेक्टर छह धरूहेडा