Haryana: रेवाड़ी में मॉल के पास पास गली में दो सांड लड़ते-लड़ते बेकाबू हो गए। करीब 35 मिनट तक चली सांडों की लड़ाई में लोगों की सांसे थमी रही। इतना ही नही सांडो के लडने से काफी देर तक आवागमन भी बंद रहा।
कैटल फ्री की खुली पोल:
नगर परिषद की ओर से रेवाडी शहर को कैटल फ्री शहर घोषित किय हुआ है। जबकि में सड़कों पर घूमते गोवंश की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हर साल गोवंश को पकड़ने के लिए एजेंसी को ठेका देकर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। सड़कों पर घूम रहे सांड आफत बन रहे है।Haryana
दुकानदारों में भय: आसपास के दुकानदारों को गली में खड़े वाहनों के टूटने का डर सताने लगा। सांडों की ऐसी लड़ाई में अगर कोई व्यक्ति चपेट में आ जाए तो उसे मौके पर ही अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है।Haryana
जिधर नजर वही खडे है पशु
नगर परिषद के अधिकारी हर साल बार-बार रेवाड़ी को गोवंश से मुक्त करने का दावा कर रहे है। लेकिन ये केवल कागजों में हो रहा है। ये गोवंश पूरे दिन या तो शहर की सड़कों पर बैठे रहते है । इतन ही कई जगह तो ये कचरे में मुंह मारते है। काफी बार गोवंश उग्र रूप लेकर लड़ाई करके लोगों को घायल कर देते है।Haryana
शहर में लंबे समय से मुख्य मार्गो, कॉलोनियों व मोहल्लों में हर तरफ गोवंश का जमावड़ा लगा हुआ था। इतना नही जगह जगह गलियो में लड़ते हुए पशु भी देखे जा सकते है। कई पशु तो कई लोगों की जान भी ले चुके है। कोर्ट ने नाटिस के बावजूद हालत नहीं सुधरी है।Haryana
आदेश भी हवा-हवाई
सीएम नायब सैनी की ओर से दीपावली से पहले सड़कों से घूमते गोवंश को हटाने के आदेश दिए, लेकिन रेवाड़ी नगर परिषद ने यह आदेश हवा हवाई हो रहे। नगर परिषद अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी शायद फिर से कोई अनहोनी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते पशुओ को पकडा नहीं जा रहा है।v