Haryana Rajasthan के Jaisinghpur Border पर हरियाणा व राजस्थान पुलिस तैनात

KHEDA BORDER
2020 में इसी जगह किसानो ने खूब मचाया था उत्पात, इस बार पुलिस ने पहले ही संभाला मोर्चा Farmers Protest Updates: दिल्ली में किसानो के कूच को लेकर Haryana Rajasthan  के Jaisinghpur Border पहले से ही प्रशासन ने कडे प्रबंध कर लिए है। इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार जहां एक ओर Rajasthan Police वहीं दूसरी ओर Haryana police  तैनात है
Rewari News: मार्टीर जीआर एकेडमी ने फिर लहराया परचम, दो छ़़ात्रों का Rashtriya Military School में चयन
    KHEDA BORDERतीन साल करने कृषि बिलो को लेकर खेडा बोर्डर पर किसानो ने जमवाडा लगा दिया था, इतना ही नही किसान धारूहेडा के मसानी के पास पहुंच गए थे। यहां पर पुलिस व किसानों के बीच खूब झडफ हुई थी। कई महिने दिल्ली जाने वाला हाईवे बदं रहा था।

बोर्डर सील, पुलिस तैनात

हरियाणा के अलग-अलग शहरों में  Border seal कर दिए गए हैं। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित राजस्थान के Jaisinghpur Border राजस्थान और हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। रेवाड़ी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि इस तरह की कोई भी गतिविधियां जो कानून के खिलाफ हों, उसे घटित नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात है। दिन में भी व रात में भी पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।
Rao Inderjit Singh ने एम्स के शिलान्यास कार्यकम का दिया निमन्त्रण
किसानों ने हरियाणा में शंभू बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर के अलावा कुछ अन्य जगहों पर डेरा जमा लिया है। Rajsathan की तरफ से कोई किसान जत्थेबंदी दिल्ली की तरफ रुख न कर जाए, इसके लिएHaryana or Rajasthan पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं।