– डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि एम्स निर्माण प्रक्रिया प्रभावी रूप से जारी
– ग्रामीणों में उत्साह : एम्स की सौगात मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदू बनेगा माजरा
रेवाड़ी 31 दिसंबर
नई उमंग व ऊर्जा के साथ सकारात्मक दृष्टिïकोण से कार्य करते हुए शासन-प्रशासन नव वर्ष 2022 में रेवाड़ी जिला के माजरा क्षेत्र को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र एम्स की सौगात देने जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान-एम्स के रूप में हर प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए सफलतम कदम बढ़ा रहा है। यह बात डीसी यशेंद्र सिंह ने कही। डीसी ने एम्स निर्माण संबंधित प्रक्रिया बारे बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि एम्स निर्माण प्रक्रिया को प्रशासनिक स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर आगामी काय्रवाही अमल मं लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जमीन ट्रांसफर प्रक्रिया के साथ ही लाभपात्रों की बैंक डिटेल लेते हुए सकारात्मक कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति से जुड़े ग्रामीणोंं को साथ लेकर हर स्तर पर निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण में माजरा गांव की भूमि पर बनने वाला अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान-एम्स रेवाड़ी जिला सहित हरियाणा व राजस्थान के लोगों के लिए सहयोगी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने में सहभागिता निभाने के लिए सभी सक्रियता से लगे हुए हैं और सुचारू प्रक्रिया के तहत नए साल में माजरा क्षेत्र की भूमि पर एम्स का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। निरंतर सक्रियता से अपना दायित्व निभा रहे प्रशासनिक अधिकारियों की दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों व माजरा गांव के लोगों ने एम्स निर्माण कार्य में निभाई जा रही जिम्मेवारी की सराहना की है।
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही एम्स निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए जनसेवा के रूप में एक सार्थक विकासात्मक प्रोजेक्ट का साक्षी माजरा क्षेत्र बनेगा। गांव माजरा के लोगों का कहना है कि स्वेच्छा से उन्हें इस पुनीत अभियान में आहुति डालने का अवसर मिला है और पूरे क्षेत्र में एम्स प्रोजेक्ट के आगमन को लेकर भरपूर उत्साह है।
एम्स निर्माण प्रक्रिया में तेजी के साथ ही माजरावासियों ने जताई खुशी :
नए साल में मिलने वाली एम्स स्वास्थ्य सेवा रूपी सौगात को लेकर प्रफुल्लित दी माजरा कॉआपरेटिव सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह का कहना है कि एम्स निर्माण कार्य को अंतिम रूप साल 2021 में दिया गया और अब नए साल 2022 में माजरा की धरा पर एम्स की आधारशिला रखते हुए कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स जैसे प्रतिष्ठिïत स्वास्थ्य संस्थान का आगमन विकास की दृष्टिï से अहम रहेगा। माजरा क्षेत्र के लोगों की ओर से वे केंद्र सरकार के साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल सहित डीसी यशेंद्र सिंह व जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, डीआरओ राजेश ख्यालिया, डीडीपीओ एच.पी.बंसल, नायब तहसीलदार भूप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।